Subscribe Us

घर बैठे जानें आपके Aadhaar से कितने मोबाइल सिम हैं लिंक, जानें प्रोसेस


Aadhaar Update: क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल सिम (Mobile Sim) लिंक्ड हैं. अगर नहीं तो अब बस एक क्लिक पर आसानी से जान सकते हैं.


नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर नागरिक के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. बैंक खाता खुलवाने, मोबाइल सिम खरीदने से लेकर तकरीबन हर जगह आधार कार्ड जरूरी होता है. ऐसे में अगर कोई अपने आधार का गलत इस्तेमाल करे जिसकी चिंता रहती है लेकिन हमें पता नहीं चल पाता है.

मोबाइल सिम कार्ड को गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को देखते हुए टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने हाल ही में एक टूल टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) को लॉन्च किया है. इस ऑनलाइन टूल/पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं.TAFCOP वेबसाइट के जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं जो आपके आधार से जारी है लेकिन नंबर आपके पास नहीं है. अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं पता

1. अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहां अपना फोन नंबर डालनी होगी.
3. इसके बाद आपको ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को डालना होगा.
5. अब आपके आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे.
6. जहां यूजर्स उन नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके उपयोग में नहीं हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है.

Post a Comment

0 Comments