Subscribe Us

मुजफ्फरपुर : श’राब होने की देता था फर्जी सूचना, खुद निकला तस्कर


मुजफ्फरपुर : श’राब होने की देता था फर्जी सूचना, खुद निकला तस्कर

मुजफ्फरपुर में डायल 100 पर कॉल कर श’राब हाेने की गलत सूचना देने वाले को मंगलवार को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश खुद एक श’राब कारोबारी है, जो पिछले एक साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार था। वो पुलिस कंट्रोल रूम में शरा’ब होने की फर्जी ठिकानों के बारे में कॉल कर पुलिस को ही कंफ्यूज करता था।





इस संबंध में थानेदार प्रभात रंजन सक्सेना ने कहा कि संजय खुद शराब मामले में आरोपी था। वह 100 नंबर डायल कर पुलिस को यहां-वहां शराब होने की फर्जी सूचना दिया करता था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है।    यह है पूरा मामला

मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र की है। गिरफ्तार आरोपी तुर्की पुरानी घरारी निवासी संजय राय है। आरोपी संजय के घर फरवरी 2021 में पुलिस ने छापेमारी की थी। इसमें 35 लीटर स्पिरिट, आल्टो कार व दो बाइक जब्त की गई। इसके बाद से आरोपी गांव में ही छिपकर पुलिस को अलग-अलग ठिकानों पर शराब की खेप होने की गलत सूचना डायल 100 पर देता था।            लोकेशन ट्रेस करने पर हुई गिरफ्तारी

आरोपी संजय राय ने मंगलवार को भी तुर्की में शराब होने की जानकारी पुलिस को

Post a Comment

0 Comments