Subscribe Us

RRB NTPC Result : इस ईमेल ID पर अपने सुझाव-चिंताएं भेज सकते हैं अभ्‍यर्थी, इस पहलूओं पर काम करेगी हाईपावर कमेटी

 


RRB NTPC Result : रेल मंत्रालय ने आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया है. उम्मीदवारों को अपनी चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए 16.02.2022 तक तीन सप्ताह का समय दिया गया है और समिति इन चिंताओं की जांच करने के बाद 04.03.2022 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी.


नई दिल्ली : भारतीय रेल (Indian Railways) के RRB NTPC Result में अनियमितता का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों की नाराजगी (RRB NTPC Result Students Protest) देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा आगे की एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने के साथ ही छात्रों के लिए अच्‍छी पहल की गई है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने छात्रों से उनकी समस्‍याओं को जानने के साथ उनके सुझाव भी मांगे हैं. इसके लिए बकायदा छात्रों के लिए एक ईमेल आईडी जारी की गई है, जिसके जरिये वह अपनी बात रेलवे की हाईपावर कमेटी (Railway High Power Committee) के समक्ष रख पाएंगे. तो आइये जानते हैं रेलवे की RRB NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर अभ्‍यर्थियों की नाराजगी को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा इस फैसले की जानकारी के बारे में…

दरअसल, 14-15 जनवरी 2022 को भारतीय रेल के अलग-अलग रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं को देखने के लिए एक उच्च शक्ति समिति का गठन किया गया है.

1. सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण सीबीटी के परिणाम और मौजूदा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना दूसरे चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली
2. सीईएन आरआरसी 01/2019 में द्वितीय चरण सीबीटी का परिचय

रेलवे द्वारा उम्मीदवारों की चिंताओं और सुझावों को समिति के पास दर्ज कराने के लिए निम्नलिखित ईमेल आईडी बनाई गई है: ​rrbcommittee@railnet.gov.in

साथ ही रेल मंत्रालय ने आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने, इन शिकायतों को संकलित करने और समिति को भेजने का निर्देश दिया है.

Post a Comment

0 Comments