Subscribe Us

Bihar Poisonous Liquor: गया में शादी समारोह के बाद जश्न में खुलीं शराब की बोतलें, 3 लोगों की मौत, 9 लोग गंभीर

 Gaya News: घटना आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है. 14 मई को शादी थी. इसके बाद भी कई मेहमान रुके हुए थे. सोमवार को सबने शराब पी थी. इसके बाद तबीयत खराब हो गई.

Bihar Poisonous Liquor: Wine Drink in celebration after marriage ceremony in Gaya 3 dead 9 serious ann

प्रतीकात्मक तस्वीर

गया: बिहार के गया में मंगलवार की सुबह तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं गंभीर हालत में 9 लोगों का इलाज चल रहा है. तीन लोगों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जबिक छह लोगों को आमस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है. 14 मई को शादी थी. इसके बाद भी कई मेहमान रुके हुए थे. सोमवार को सबने शराब पी थी जिसके बाद तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि गांव में ही देसी शराब मंगाई गई थी. परिवार के कई सदस्यों ने शराब का सेवन किया. मृतकों में 26 वर्षीय अमर पासवान और 43 वर्षीय अर्जुन प्रसाद शामिल हैं. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे. वहीं तीसरे शख्स राहुल कुमार की मौत हुई है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सबने सोमवार को शराब पी थी. शाम होते-होते पेट दर्द, उल्टी होने लगी. इसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई.

भट्टी से मंगवाई गई थी शराब

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों का डॉक्टरों के द्वारा आइकॉन टेस्ट कराया जा रहा है. भर्ती होमगार्ड जवान इंद्रदेव पासवान ने बताया कि अमर पासवान के द्वारा भट्टी से शराब मंगाई गई थी. इस दौरान 18 से 20 लोग थे जिन्होंने साथ में शराब पी थी. कहा कि उसकी ड्यूटी आमस हॉस्पिटल में है. घटनास्थल से आमस थाने की दूरी महज एक किलोमीटर भी नहीं है. कहा कि उसने सिर्फ एक ग्लास ही शराब पी थी.

इधर, घटना के बाद आमस थाने की पुलिस के द्वारा पथरा गांव में छापेमारी की जा रही है. इस मामले पर जिले का कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments