Subscribe Us

Bihar: अपराध की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ओम साई राम होटल के पास एक अर्धनिर्मित मकान के सामने पुलिस ने छापेमारी की. वहां से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ट्रैन और सड़को पर लूट पाठ की घटना को अंजाम देते थे.

Bihar: अपराध की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पटना: मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ओम साई राम होटल के पास एक अर्धनिर्मित मकान के सामने पुलिस ने छापेमारी की. वहां से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ट्रैन और सड़को पर लूट पाठ की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार, जिन्दा कारतूस और नगद राशि सहित अन्य समान बरामद किया गया है. 

पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को किया गिरफ्तार
अपराध की योजना बनाते पुलिस की स्पेशल टीम ने 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, एक मैगजीन, 26 कारतूस के अलावा पांच मोबाइल और तीन बाइक बरामद की गई है. एसपी जेजे रेड्डी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी सड़क और ट्रेन लूट कांड के कई मामलों में संलिप्त रहा है. अपराध की योजना बनाएं जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरियारपुर में एक सुनसान स्थान पर बने अर्ध निर्मित मकान में छापेमारी कर छह  अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

पहले से कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज 
एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सीटू कुमार गांधी पुर, भोला सिंह गांधीपुर, फंटूश कुमार काला टोला ,विक्रम यादव सोतीपुर परिया, रोहित कुमार बरियारपुर बस्ती, मोहित कुमार गांधीपुर बरियारपुर के रहने वाले है. इन अपराधियों का बरियारपुर, असरगंज, सुल्तानगज, तारापुर, खड़ग़पुर और अन्य क्षेत्रों में गैंग फैली हुई है. उन्होंने कहा की गिरफ्तार विक्रम यादव, भोला यादव, फंटूस कुमार और सिटटू कुमार यादव पर कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज है.  

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी डयूटी गेंग के नाम से जाने जाते है. गैंग का संचालन करता, अपने गैंग के सदस्यों को मोबाइल पर निर्देश देकर ड्यूटी पर तैनात करते थे. जिसके बाद घटना को अंजाम थे. 

Post a Comment

0 Comments