Subscribe Us

Gyanvapi Row: इलाहाबाद HC ने टाली ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, गर्मी की छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को सुना जाएगा केस

 Allahabad High Court on Gyanvapi row: पूरे देश की सुर्खियों में चल रहे वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर यूपी के इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है. अब इस मामले को लेकर गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई होगी.

Gyanvapi Row: इलाहाबाद HC ने टाली ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, गर्मी की छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को सुना जाएगा केस

Gyanvapi case Allahabad High Court Update: पूरे हिंदुस्तान में इस वक्त ज्ञानवापी (Gyanvapi Row) मामले की चर्चा हो रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भले ही इस मामले को लेकर वाराणसी की लोवर कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सर्वे का काम पूरा होने के बाद रोक लगा दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में उस वक्त बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब वहां पर इस मामले की सुनवाई टाल दी गई है. 

गर्मियों की छुट्टी के बाद होगी सुनवाई

इस मामले में अब हाई कोर्ट की बेंच 6 जुलाई को इस केस की सुनवाई करेगी. हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से ये जानकारी साझा की गई है. आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी मामले की सुनवाई चल रही है. जिसने वाराणसी की जिला अदालत की सुनवाई पर रोक लगा दी थी.

मस्जिद के वजूखाने में शिवलंग मिलने का दावा

गौरतलब है कि काफी विवाद के बाद ज्ञानवापी के सर्वे का काम पूरा हुआ था जिसके बाद हिंदू पक्ष ने वजूखाने से शिवलिंग (बाबा विश्वनाथ) के मिलने का दावा किया था. वहीं आज जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमान के दौरान खास सावधानी और सतर्कता बरती गई. 

Post a Comment

0 Comments