Subscribe Us

Janhit Mein Jaari: राज शांडिल्य ने की अनुद सिंह की तारीफ, कहा-रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना जैसा ही रॉ टैलेंट हैं

 Raaj Shaandilyaa On Anud Singh: राज शांडिल्य ने अनुद सिंह की तारीफ की है. अनुद फिल्म जनहित में जारी से बतौर लीड डेब्यू करने जा रहे हैं.

Janhit Mein Jaari raaj shaandilyaa praises anud singh says he is raw talent like ayushmann khurrana ranveer singh

अनुद सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)

janhit mein jaari: फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) के मेकर्स  इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं इसके दो कारण है एक फिल्म कि कहानी जो हंसाते हंसाते आपको एक आवश्यक संदेश दे जाएगी और दूसरी फिल्म की अद्भुत स्टारकास्ट. एक तरफ नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हैं जो आज की लीडिंग अभिनेत्रियों में से एक हैं और घर घर में जानी जाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरप्राइज बनकर सामने आए हैं फिल्म के अभिनेता अनुद सिंह (Anud Singh). ये फिल्म एक सामाजिक संदेश लेकर आई है.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  में लीड एक्टर  के रूप में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करते हुए अभिनेता अनुद सिंह को न सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों से बल्कि, क्रिटिक्स और दर्शकों से भी बहुत प्यार मिल रहा है. अनुद की डायरेक्टक राज शांडिल्य ने तारीफ की है. उन्होंने उनके बारे में खास बात की.

राज ने की अनुद की तारीफ
राज शांडिल्य ने अनुद की तारीफ करते हुए कहा- "नुसरत के अपॉजिट एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जो मासूम तो हो पर शरारती भी, जिसे हम सभी प्यार कर सकें और जो नुसरत के किरदार को सपोर्ट कर सके. हमने उनके कुछ क्लिप्स देखें थे जिसे देख हमे ये विश्वास हो गया था कि वे मंनोरंजन के किरदार के लिए पूरी तरह सटीक बैठते हैं और वे इस किरदार के साथ पूरा जस्टिस करेंगे. उन्होंने नुसरत जैसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री के सामने अपनी एक अच्छी  पकड़ बनाई. उनकी सहजता मुझे युवा रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाती हैं. उनके जैसे अभिनेता अपने रॉ, विश्वसनीय और ऑनेस्ट टैलेंट पर विश्वास दिलाते हैं."

अब हमें बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि बड़े परदे पर अनुद सिंह ने किस तरह का जादू चलाया है.

श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म, जनहित में जारी 10 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


Post a Comment

0 Comments