Subscribe Us

Kangana Ranaut on Delhi-Mumbai Boys: कंगना ने की दिल्ली के लड़कों की तारीफ, मगर मुंबई के लड़को के बारे में जो कहा, हैरान कर देगा

 Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में रही हैं. इसके अलावा आज-कल एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं जो 20 मई को रिलीज होने वाली है. 

Kangana Ranaut on Delhi-Mumbai Boys: कंगना ने की दिल्ली के लड़कों की तारीफ, मगर मुंबई के लड़को के बारे में जो कहा, हैरान कर देगा

Kangana Ranaut on Delhi-Mumbai Boys: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस एक्शन से भरपूर मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हम सभी जानते हैं कि कंगना हमेशा से अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में क्वीन कंगना (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर बनने से पहले के अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है. कंगना रनौत ने अपने सपनों का पीछा करते हुए 16 साल की उम्र में अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश को छोड़ दिया था, जिसके तीन साल बाद यानी साल 2006 में कंगना (Kangana Ranaut) ने फिल्म 'गैंगस्टर'  के साथ अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. 

 

10 हजार रुपये लेकर घर से दिल्ली आई थीं कंगना

 

कंगना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, वो 10 हजर रुपये लेकर दिल्ली आई थी. मुंबई जाने से पहले वो अपने दोस्त के साथ पीजी में रहती थीं. कंगना ने दिल्ली के लड़कों की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा खाने का बिल भरते थे. कंगना ने कहा, 'दिल्ली एक बहुत अलग अनुभव था. मुझे नहीं पता कि  अब कैसा है, लेकिन तब हम 5-6 लड़कियां थीं और हम सभी के मेल फ्रेंड्स थे. उन्को हमने अपना ड्राइवर बनाया होता था. वो हमें बाहर ले जाते थे, वो हमारे बिल देते थे. ये दिल्ली के लड़कों की तारीफ है. वहां के लड़के आपके पूरे बिल भरेंगे, वैसे भी हम बहुत कम खाते थे. वो हमें फैंसी जगहों पर ले जाया करते थे. जब मैं पैसा कमाने लगी थी, तो मैं कभी-कभी बिल भर देती थी'. 

 

मुंबई के लड़कों के बारे में कंगना ने ये कहा

 

कंगना ने मुंबई के लड़कों के बारे में बात करते हुए कहा, जब मैं दिल्ली से मुंबई पहुंची तो वहां का कल्चर थोड़ा सा शॉकिंग था. उन्होंने कहा, 'अगर आप डेट पर जाते हैं तब भी आपको डच करना पड़ता है. ये मेरे लिए बहुत नया था, थोड़ा सा कल्चर शॉक था. चंडीगढ़ में भी मैंने कभी डेट पर बिल पे नहीं किया. लेकिन मुंबई में हर कोई इतना प्रेक्टिकल है कि अगर आप डेट पर हैं तो भी आपको बराबर पे करना होगा. मुझे लगता है कि ये अच्छा भी है.'
 

 

जासूस बनकर कंगना जीतेंगी दर्शकों का दिल

 

कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (Dhakad) 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि नाम की एक सुपर-जासूस का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Ram Pal) विलेन का रोल अदा कर रहे हैं. रजनीश घई ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. कंगना और अर्जुन के अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी और शाश्वत चटर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

Post a Comment

0 Comments