Subscribe Us

KGF 2 Box Office Collection: नहीं थम रही रॉकी भाई की रफ्तार, दुनियाभर में बटोर लिए इतने करोड़ रुपये

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. देश में नहीं पूरी दुनिया में ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.


KGF 2 Box Office Collection: नहीं थम रही रॉकी भाई की रफ्तार, दुनियाभर में बटोर लिए इतने करोड़ रुपये

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज को चार हफ्ते पूरे हो गए है लेकिन भी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. देश में नहीं पूरी दुनिया में ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब 'केजीएफ 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसे जानकर यश के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. 

दुनियाभर में कमा लिए इतने करोड़ रुपये

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट करते हुए बताया कि यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने दुनियाभर में 1180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ये बहुत जल्द 1200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी. मनोबाला ने ये भी बताया कि 'केजीएफ 2' ने पांचवें हफ्ते के पहले दिन 5.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहला हफ्ता - 720.31 करोड़
दूसरा हफ्ता - 223.51 करोड़
तीसरा हफ्ता - 140.55 करोड़
चौथा हफ्ता - 91.26 करोड़ 
पांचवां हफ्ता 
पहला दिन - 5.20 करोड़ 
टोटल - 1180.83 करोड़ 

फिल्म के हिंदी वर्जन ने मचाया तहलका

वहीं, 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के हिंदी वर्जन ने देशभर में 420 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो एक साउथ फिल्म के लिए हिंदी बेल्ट में इतने करोड़ का कलेक्शन करना बड़ी बात है. 

हिंदी वर्जन का कलेक्शन

पहला हफ्ता- 268.63 करोड़ 
दूसरा हफ्ता- 80.18 करोड़ 
तीसरा हफ्ता- 49.14 करोड़ 
चौथा हफ्ता- 22.75 करोड़ 
टोटल- 420.70 करोड़

इन सितारों ने किया काम

गौरतलब है कि फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में यश के अलावा रवीना टंडन, प्रकाश राज, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी जैसे सितारों ने काम किया है. प्रशांत नील ने इस फिल्म की कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'केजीएफ 2' (KGF 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं 27 मई, 2022 से स्ट्रीम होगी.

Post a Comment

0 Comments