Subscribe Us

Monsoon Updates: समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून, जानें कब से शुरू होगी बारिश

 Monsoon Updates: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मानसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं.

Monsoon Updates: समय से पहले दस्तक दे सकता है मानसून, जानें कब से शुरू होगी बारिश

नई दिल्ली: देश में इस साल दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पहले आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में मानसून की पहली बारिश 15 मई को होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है.’’

मौसम वैज्ञानिकों की राय

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मानसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. समय से पहले मानसून आने से देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को राहत मिलेगी जो पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से भीषण गर्मी से बेहाल हैं.

केरल में एक जून को होता है मानसून का आगमन

सामान्य रूप से केरल में मानसून का आगमन एक जून को होता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. द्वीपसमूह में 14 से 16 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

Post a Comment

0 Comments