Subscribe Us

PM Kisan Yojana: किसानों को 11वीं किस्त के लिए चुकानी पड़ेगी कीमत! बचने का है एकमात्र तरीका

 PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर बेहद जरूरी खबर है. पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार 2 हजार रुपये की किस्त भेजने वाली है, लेकिन इसके लिए किसानों को कीमत चुकानी पड़ सकती है.

PM Kisan Yojana: किसानों को 11वीं किस्त के लिए चुकानी पड़ेगी कीमत! बचने का है एकमात्र तरीका

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर बेहद जरूरी खबर है. पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार 2 हजार रुपये की किस्त भेजने वाली है, लेकिन इसके लिए किसानों को कीमत चुकानी पड़ सकती है.

22 मई है ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी अनिवार्य है. किसानों को 22 मई तक अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी करानी जरूरी है. जो किसान ऐसा करने में असफल होते हैं, उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

सीएससी से कराने पर खर्च करने पड़ेंगे रुपये
पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी अगर किसान ऑफलाइन यानी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) से कराते हैं तो उन्हें इसके लिए फीस देनी होगी. यानी ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है और वे इसे सीएससी से कराते हैं तो उन्हें 11वीं किस्त के लिए पैसे खर्चने पड़ेंगे.

घर बैठे भी कर सकते हैं ई-केवाईसी
हालांकि, चिंता की बात नहीं है. आप बिना कोई रुपया-पैसा खर्च किए भी 11वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करनी होगी, जो आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कर सकते हैं.

इस तरह करें पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी
इसके लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड किसान सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद स्क्रीन पर दाहिने तरफ दिख रहे 'e-KYC' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर यहां दर्ज कराना होगा. इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. आपको यह ओटीपी यहां दर्ज करके इसे सबमिट करना होगा. 'Successfully Submit' का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखते ही आपकी 'e-KYC'प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

किसानों का मिलती है 6 हजार रुपये की सालाना मदद
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये भेजती है. सम्मान निधि देने का मकसद किसानों की आर्थिक रूप से सहायता करना है. पीएम मोदी ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. अब तक किसानों के खाते में सरकार की ओर से 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.

Post a Comment

0 Comments