Subscribe Us

AAP Vs BJP: आप नेता संजय सिंह का तीखा व्यंग्य- 'सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाते हैं, मोदी जी को नहीं मिलते'

 

AAP Vs BJP: दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में ठन गई है. आप नेता संजय सिंह ने कहा है- 'सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है, मोदी जी को नहीं मिलता.'

AAP Vs BJP: दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy)को लेकर बजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAM Aadmi Party)के बीच घमासान मचा है. दरअसल, दिल्ली के राज्यपाल (Delhi Governor)ने नई आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए उसकी जांच सीबीआई (CBI) से कराने की बात कही है. इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर ही कई आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा मामले में कैमरे पर पैसा लेते पकड़ा गया हो वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ मामले बना रही है.

सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है, पीएम मोदी को...

संजय सिंह ने आगे कहा कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को तो ललित मोदी (Lalit Modi) मिल जाता है लेकिन मोदी जी (PM Modi) को नहीं मिलता. इसी तरह नीरव मोदी, संदेशरा कोई नहीं मिलता, DHFL ने घोटाला किया और आपकी पार्टी को चंदा दिया, अपने पूंजीपति दोस्तों का 11 लाख का लोन माफ कर दिया. लेकिन मोदी जी को दिखाई देते हैं तो मनीष सिसोदिया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया.

दिल्ली सरकार के मॉडल से डरते हैं लोग

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की नई आबकारी नीति से 4 महीने में ही 1300 करोड़ का फायदा हुआ है. अब ये लोग अजीब तर्क देते हैं कि इसमें घपला हुआ है. जब कुछ नहीं किया तो जांच से क्या डरना? देश का पैसा लेकर भागे लोग इन्हें चिढ़ाते हैं, कल को कोई प्रधानमंत्री या आदेश गुप्ता के खिलाफ चार केस दर्ज करवा दें तो?ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और-हजारों करोड़ों लूटने वाले DHFL के खिलाफ भाजपाई प्रदर्शन कब करेंगे.

हम डरने वाले नहीं हैं

उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली सरकार के काम करने के मॉडल से डर लगता है. खासकर, पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा उन्हें रोकना चाहती है. लेकिन हम सावरकर की तरह माफी मांगने वाले नहीं बल्कि भगतसिंह को मानने वाले हैं, हम घबराने वाले नहीं हैं. हमारे  42 विधायकों को पकड़ा कुछ नहीं निकला, उन्हें तो कोर्ट ने भी फटकार लगाई. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के यहां छापा डाला कुछ नहीं मिला.

Post a Comment

0 Comments