शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से एक है. ये शो घर-घर में पसंद किया जाता है. शो में आए दिन आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न भी लोगों को काफी पसंद होते हैं. इसके हर किरदार भी दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना चुके हैं. शो के मुख्य सितारे अपने किरदार के लिए मोटी रकम हासिल करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि, शो के सितारे कितना पैसा वसूलते हैं.

‘गुम है किसी के प्यार में’ IAS ऑफिसर विराट का किरदार निभाने वाले नील भट्ट (Neil Bhatt) इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. ‘cine-tales’ के मुताबिक, वह एक एपिसोड के 1 लाख रुपये लेते हैं.

शो में साई का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) घर-घर में काफी मशहूर हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक एपिसोड के 80 हजार रुपये वसूलती हैं.

शो में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने विलेन के रूप में घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के 70 हजार रुपये वसूल करती हैं.

किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. इन दिनों वह ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भवानी काकू का किरदार निभा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

शो में देवी ताई का रोल निभाने वाली मिताली नाग (Mitaali Nag) भी एक एपिसोड का मोटा पैसा वसूलती हैं. वह 55 हजार रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं.

योगेंद्र विक्रम सिंह (Yogendra Vikram Singh) ने हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोड़ दिया है. वह एक एपिसोड के 40 हजार रुपये चार्ज करते थे.

यश पंडित (Yash Pandit) को पुलकित के रूप में देखा जाता है, जो साई के लिए एक मार्गदर्शक और देवी के पति भी हैं. उन्होंने कथित तौर पर प्रत्येक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये चार्ज किए थे.

यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन शिवानी बुआ के किरदार में वह हमेशा दर्शकों को याद रहेंगी. वह कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज करती थीं.

आदिश वैद्य (Adish Vaidya) ने पिछले साल ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोड़ दिया था. उन्होंने विराट के छोटे चचेरे भाई की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 30 हजार रुपये चार्ज किए थे.
0 Comments