Subscribe Us

Karnataka Politics: क्या सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने जा रहे पूर्व CM येदियुरप्पा? बेटे के लिए सीट छोड़ने का एलान

 

Karnataka Former CM BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने एक बड़ा एलान करते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Former CM BS Yediyurappa: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने एक बड़ा एलान करते हुए सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. येदियुरप्पा (Yediyurappa) ने खुलासा कर दिया है कि वो अपनी पारंपरिक सीट अपने बेटे के लिए छोड़ देंगे. 

बीएस येदियुरप्पा ने साफ किया है कि उनकी होम सीट शिकारीपुरा (Shikaripura Assembly Constituency) से अगला चुनाव उनके बेटे विजयेंद्र लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो उनकी अपनी सीट छोड़ रहे हैं. 

8 बार इस सीट से रहे विधायक

येदियुरप्पा 1983 से एक चुनाव को छोड़कर 8 बार इस सीट से विधायक रहे हैं. वो 1999 में इस सीट से चुनाव हार गए थे. येदियुरप्पा के इस बड़े एलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वो सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं. 

मतदाताओं से किया ये अनुरोध

उन्होंने कहा कि मैं शिकारीपुरा के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वह सुनिश्चित करें कि वह (उनके बेटे विजयेंद्र) भारी अंतर से जीतें. उन्होंने कहा कि मैं अगला चुनाव नहीं लड़ूंगा.

Post a Comment

0 Comments