Shriya Sharma Photos: टीवी इंड्स्ट्री में जितने बड़े स्टार्स घरघर में पहचान बनाते हैं, उतने ही छोटे बच्चे को किरदार में दिखे नन्हें सितारे भी. छोटे कलाकार को कई बार लोगों से ज्यादा प्यार मिलता है. चाइल्ड एक्टर क्यूटनेस और परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. इसी में एक नाम टीवी के सुपरहिट शो 'कसौटी जिंदगी की (Kasauti Zindagi Ki) की नन्ही कलाकर का रहा है. अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा बजाज सबकी चहेती हुआ करती थीं. इस रोल को श्रिया शर्मा (shriya sharma) ने निभाया था. आज वह काफी बड़ी हो गई हैं. इतना ही नहीं उन्हें देख पहचान पाना भी मुश्किल है. आइए जानते हैं कि श्रिया कहां और और क्या कर रही हैं?

स्नेहा बजाज के रोल में नजर आईं श्रिया शर्मा,अब काफी बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत दिखती है.

श्रिया शर्मा को स्नेहा बजाज के रोल में घर घर पसंद किया गया. स्नेहा के किरदार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. श्रिया शर्मा भी शो का खास आकर्षण थीं.

सीरियल के बाद श्रिया रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म “थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक” में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं. साल 2011 में श्रिया को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिला था.

आज श्रिया काफी बड़ी हो गई हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह सोशल मीडिया पर अपनी फैशनेवल फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि वह इतने सालों में किसी फिल्म या टीवी शो में नजर नहीं आई हैं.

एक समय श्रिया जितनी पॉपुलर थीं आज वह गुमनाम जिंदगी जीना पसंद करती थीं. उन्होंने फिल्मों की दुनिया को छोड़ लॉ में अपना करियर बनाने की सोची है.

हिमांचल प्रदेश के पालमपुर शहर की रहने वाली श्रिया के पिता इंजीनियर है और उनकी मां एक डॉक्टर हैं. अब श्रिया ने एक्टिंग छोड़ दी है और वह एक एडवोकेट है. श्रिया फिलहाल प्रैक्टिस कर रही है.

बता दें कि श्रिया ने तेलगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज में आज वहीं मासूमियत और क्यूटनेस नजर आती है.
0 Comments