Subscribe Us

Bihar Political Crisis Live: कब तक चलेगा ये कुर्सी के लिये अदला-बदली का खेल? नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री बने के लायक अभी भी है क्या!!!

 नमस्कार! 

Bihar Political Crisis Live News Update in Hindi: बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। फिर वह तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा किया। बुधवार दोपहर दो बजे सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा।



आज के इस पोस्ट मैं हम बात करेंगे बिहार के राजनीति के बारे मैं। कुछ ऐसे सवाल है जिसका जवाब बिहार के जनता को जानना चाहिए। Greece World Records  मैं सबसे ज्यादा बार बने मुख्यमंत्री बने का रिकॉर्ड हमारे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का हैं। इन्होंने बहुत से वादे किये है पर कितने वादों को इन्होंने पूरा किया ये शायद बिहार के जनता अच्छे से जानती है । चाहे वो रोजगार के बात हो या फिर सराबबन्दी की। इन्होंने अपने कुर्सी बचाने के लिए बिहार जी जनता को एक बार नही कई बार मूर्ख बनाया है। बिहार मे चुनाव के दौरान अभी वोट केवल जाती और पार्टी के नाम से ही दिया जाता है। बिहार मैं आज भी BJP बहुत ही ज्यादा पिछे है इसका कारण क्या है? बिहार जी जनता को पार्टी और जाति को छोड़ के नेक नेता को चुनने का जरूरत है। जो भी होरहा वो पार्टीयो के लिए भले ही सही होसकता लेकिन बिहार की जनता के लिए नहीं।

Post a Comment

0 Comments