Subscribe Us

Chandauli: सपा नेता नारद राय का बीजेपी पर कटाक्ष, 'RSS मुख्यालय पर नहीं फहरा कभी तिरंगा, होगा सौभाग्य...'

 

सपा नेता नारद राय ने चंदौली में कहा कि आरएसएस ने कभी भी अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया है. यह सौभाग्य होगा, अगर इस बार वहां तिरंगा फहराया जाए.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए उसने यूपी में जनपद स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है. चंदौली के प्रभारी के तौर पर पूर्व मंत्री नारद राय (Narad Rai) को नियुक्त किया गया है. सपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए नारद राय चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार उसके मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया तो सौभाग्य होगा.

चंदौली में इन नेताओं से मिले नारद राय

पूर्व मंत्री नारद राय ने जिले की चारों विधानसभा से खड़े हुए प्रत्याशियों के साथ अलग से बैठक की. साथ ही जनपद के वरिष्ठ सपा नेता, सभी इकाई के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बूथ स्तर पर सपा को मजबूत करने की रणनीति बनाई. इस दौरान 9 को अगस्त क्रांति दिवस से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की भी बात कही. 

सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर यह बोले

अधिकारियों की बैठक के बाद पूर्व मंत्री नारद राय प्रेस वार्ता की. सपा एमएलसी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के सवाल पर उनके पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कुछ नहीं बता पाउंगा. मैं आपके बीच में हूं. यहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आया था. इस बारे प्रदेश अध्यक्ष और नेता सदन जवाब दे पाएंगे. इस विषय पर मैं कुछ  नहीं कह पाउंगा.' वहीं बीजेपी द्वारा मनाए जा रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,'आरएसएस के मुख्यालय पर कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया है. यह सौभाग्य होगा अगर आरएसएस कार्यालय पर इस बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए. '

Post a Comment

0 Comments