Subscribe Us

Bihar News: बिहार में नगर निकाय चुनाव का हो गया ऐलान, दशहरा के बाद पहले चरण का मतदान

 Bihar News: बिहार में नगर निकाय चुनाव का हो गया ऐलान, दशहरा के बाद पहले चरण का मतदान


बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। 10 अक्‍टूबर को राज्‍य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। 12 अक्‍टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी। चुनाव के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे। दूसरे चरण के तहत 20 अक्‍टूबर को मतदान और 22 अक्‍टूबर को मतगणना होगी। 10 सितंबर से पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दूसरे चरण की अध‍िसूचना 16 सितंबर को 

राज्‍य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 16 सितंबर को होगी। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा। पहले चरण में 37 जिलों के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत मिलाकर कुल 3346 वार्ड में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण वाले मतदान केंद्रों की संख्या 6965 है। 

बड़े शहरों में दूसरे चरण में चुनाव 

दूसरे चरण में 23 जिलों में चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 1529 वार्ड में मतदान होना है। खास बात है कि सभी बड़े शहरों में चुनाव दूसरे चरण में ही होगा।

261 नगर निकायों में होना है चुनाव  

आयोग ने बिहार के 261 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। दशहरा से दिवाली के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे पहले आयोग ने अलग-अलग शहरी निकायों के लिए आरक्षण रोस्‍टर क्‍लीयर कर दिया है। 

वार्ड पार्षद सहित तीन पदों के लिए आरक्षण 

नगर निकाय चुनाव के तहत वार्ड पार्षद, उप मुख्‍य पार्षद या उप मेयर और मुख्‍य पार्षद या मेयर पद के लिए मतदान कराया जाएगा। सभी तीन पदों के लिए नगर निकाय वार आरक्षण सूची आयोग ने जारी कर दी है, जिसे आयोग की आध‍िकारिक वेबसाइट (http://sec.bihar.gov.in/) पर जाकर भी देखा जा सकता है। नगर पंचायत और नगर परिषद में वार्ड पार्षद के अलावा मुख्‍य पार्षद और उप मुख्‍य पार्षद का जबकि नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव किया जाएगा। इससे पहले आम मतदाता केवल वार्ड पार्षद का चुनाव ही करता था। बाकी दो पदों के लिए चुनाव निर्वाचित पार्षद मिलकर कर करते थे। इस बार सभी तीन पदों के लिए सीधे आम मतदाता ही चुनाव करेगा।

19 सितंबर तक कर सकेंगे नामांकन 

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने दो चरणों में होने वाले 224 नगर निकायों के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए 19 सितंबर तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे। 20 व 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 से 24 सितंबर आयोग ने तय की है।

सवा करोड़ लोग करेंगे मतदान 

224 नगर निकायों के लिए दो चरणों में कुल एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 60 लाख 17 हजार 822 हैं। महिला मतदाता की कुल तादाद 5434455 है।अन्य मतदाता की संख्‍या 411 है। 


Post a Comment

0 Comments